COPA

ITI-COPA Introduction Course Details, Syllabus

ITI COPA Introduction Course Details, Syllabus, Admission, Job Profile in Hindi.

ITI COPA (Computer Operator and Programming Assistant)
आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट


(ITI COPA Course Details/ Admission / Eligibility / Syllabus / Career / Jobs)


ITI COPA Course


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट
ITI - Computer Operator and Programming Assistant (COPA)
What is ITI COPA details

आईटीआई कोपा क्या है? | What is ITI COPA?



आईटीआई कोपा का फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (Computer Operator and Programming Assistant) है. यह एकवर्षीय पाठ्यक्रम है जो कि 10वीं कक्षा के बाद छात्रों को कंप्यूटर के क्षेत्र में कैरियर बनाने में सहायता करता है। आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI COPA) एक वर्षीय पाठ्यक्रम है जो क्राफ्ट्समेन ट्रेनिंग स्कीम (CTS) के अंतर्गत प्रशिक्षण महानिदेशालय (Director General of Training -DGT) कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship - MSDE)के द्वारा संचालित है. इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्रों को 10+2 पैटर्न की 10 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण में होना चाहिए।

आईटीआई कोपा सर्टिफिकेट | ITI COPA Certificate


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI COPA) पाठ्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान (Trade Theory) एवं व्यवहारिक कौशल (Trade Practical) के साथ ही रोजगार कौशल (Employability Skills) प्रदान करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पास करने के बाद प्रशिक्षु (Trainee) को NCVT/SCVT द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) / स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट (STC) दिया जाता है। यह प्रमाणपत्र राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होता है.

आईटीआई कोपा पाठ्यक्रम विवरण | ITI COPA Course Details


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट(COPA) पाठ्यक्रम आपको कंप्यूटर फंडामेंटल, बेसिक कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर और अन्य संबंधित उपकरणों के रखरखाव, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज, प्रेजेंटेशन और ग्राफिक पैकेज, डेटाबेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल एकाउंटिंग टैली, कंप्यूटर नेटवर्किंग, इंटरनेट एवं ई कॉमर्स, वेब डिजाईन एच टी एम एल, जावा स्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग, विजुअल बेसिक फॉर एप्लीकेशन में कौशल विकास हेतु उपयोगी है।

आईटीआई कोपा उन्नति के अवसर | ITI COPA Career Opportunity


ITI COPA Job Opportunity

आईटीआई कोपा अप्रेंटिसशिप | ITI COPA Apprenticeship Training


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI COPA) ट्रेड में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (National Apprentice Certificate) के लिए अग्रणी उद्योगों / संगठनों में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण (Apprentice Training) कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण रेलवे भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजानिक उपक्रमों में प्राप्त किया जा सकता है। इस हेतु अप्रेंटिस पोर्टल (https://apprenticeshipindia.org/) पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आईटीआई कोपा - उच्च शिक्षा के अवसर| Higher Studies after ITI COPA


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI COPA) ट्रेड उत्तीर्ण करने के पश्चात उच्च शिक्षा हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज में सम्बन्धित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में लेटरल एंट्री के तहत द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकते हैं।

आईटीआई कोपा के बाद प्रशिक्षण अधिकारी / इंस्ट्रक्टर कैसे बनें? | How to become Training Officer / Instructor after ITI COPA


आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI COPA) ट्रेड उत्तीर्ण करने के पश्चात आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (ITI COPA) ट्रेड में शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (Craftsmen Instructor Training Scheme - CITS) पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।
इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न राज्यों में इस कोर्स के प्रशिक्षण अधिकारी / इंस्ट्रक्टर पद हेतु आवश्यक योग्यता प्राप्त करते हैं।

आईटीआई कोपा - रोजगार विकल्प | Employment Options after ITI COPA


Jobs after ITI COPA Training
☑ आईटीआई COPA ट्रेड में प्रशिक्षण अधिकारी / इंस्ट्रक्टर (Training Officer / Instructor for ITI COPA)
☑ सॉफ्टवेयर कंपनियों में सहायक प्रोग्रामर (Assistant Programmer)
☑ कार्यालयों / संस्थानों में कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
☑ कम्प्यूटर संस्थानों या स्कूलों में लैब सहायक (Lab Assistant)
☑ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कंपनियों में तकनीशियन (Computer Technician)
☑ प्रिंटिंग / पब्लिकेशन में डीटीपी ऑपरेटर (DTP Operator)
☑ स्व-रोजगार (साइबर कैफे/डीटीपी केंद्र/कंप्यूटर शॉप /डाटा प्रोसेसिंग)

आईटीआई-कोपा वीडियो परिचय | ITI COPA Introduction Video




आईटीआई - कोपा सिलेबस | ITI COPA Syllabus



आईटीआई - कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पाठ्यक्रम (ITI-COPA Syllabus)   के अंतर्गत निम्न टॉपिक्स का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक कौशल प्रदाय किया जाता है। जुलाई 2022 में  NSQF लेवल 3  आधारित सिलेबस को पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया गया है जो कि निम्नानुसार है।

ITI COPA Theory Syllabus Details

  • Introduction to Cloud Computing
  • आईटीआई में प्रवेश 2023 हेतु जानकारी के लिए क्लिक करें













    कोपा गाइड आपको आईटीआई के कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (आईटीआई -कोपा) कोर्स के बारे में समस्त जानकारी एवं सहायता प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है. इस वेबसाइट के माध्यम से आप आईटीआई कोपा कोर्स क्या है? COPA का फुल फॉर्म क्या है? आईटीआई कोपा कोर्स का सिलेबस क्या है? आईटीआई कोपा कोर्स की मान्यता क्या है? आईटीआई कोपा के बाद जॉब / रोजगार की संभावनाएं, आईटीआई कोपा हेतु अध्ययन सामग्री, आईटीआई कोपा हेतु ऑनलाइन टेस्ट, आईटीआई कोपा हेतु वीडियो ट्युटोरियल एवं आईटीआई कोपा कोर्स के हिंदी नोट्स एवं पीडीऍफ़ उपलब्ध करा रहा है. आईटीआई कोपा से सम्बंधित किसी भी समस्या / सुझाव हेतु आप कांटेक्ट फॉर्म के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.      



    ITI COPA (Computer Operator and Programming Assistant) Course Information, Syllabus, Admission, Job Profile, Apprenticeship, Admission Guidance in Hindi. The full form of COPA is Computer Operator and Programming Assistant. The ITI COPA trade is conducted by NCVT. ITI Computer Operator and Programming Assistant (COPA) trade is a job oriented trade and suitable for Government Jobs and Private Sector as well. The COPA-Guide website helps you to find all the information about ITI COPA (Computer Operator and Programming Assistant) course and gives the answer like these questions : What is ITI COPA? What is ITI COPA diploma course? What is the full form of COPA? What is Computer Operator course in ITI? What can I do after ITI COPA? How to take admission in COPA? Jobs after ITI COPA. Apprenticeship after ITI COPA. Job Options after completion of COPA Course. Self-Employment after ITI COPA. Types of Certificates of ITI COPA Course : NCVT – National Council for Vocational Training, SCVT – State Council for Vocational Training. Government Jobs after ITI COPA. The COPA-Guide providing you the ITI COPA Syllabus, ITI COPA Course Material – Computer Hindi Notes, ITI COPA Online Test and Video Tutorials are very helpful to complete the course.


    || Theory  ||  Practicals   ||  Video Tutorials ||  Online Test Seris   ||  ClassRoom ||

    Translate